ब्लॉगर की दुनिया के दोस्तों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए । वैसे मैं एक दिन देर से शुभकामनाए दे रही हु , मैं घर पर नहीं थी। तो देर से ही सही शुभकामनाए स्वीकार करे । दो साल पहले मैंने भगवान् शिव पर एक छोटा सा भजन लिखा था। जो अब तक मेरी डायरी के पन्नो तक ही सिमित था। आज आप सभी के साथ बांटना चाहती हु।
जय शिव शंकर
जीवन सार्थक करे शिव का नाम ।
शिव चरण बिन कहाँ विश्राम ॥
जीवन सार्थक ....
हर -हर महादेव नाम का कर स्नान ।
शिव चरण बिन कहाँ विश्राम ॥
जीवन सार्थक ....
डमरू की डम डम में शम्भो नाम ।
शिव चरण बिन कहाँ विश्राम ॥
जीवन सार्थक ....
गंगा की धार बोले शंकर नाम ।
शिव चरण बिन कहाँ विश्राम ॥
जीवन सार्थक ...
तुम्ही गुरु तुम्ही परमपिता ।
शिव चरण बिन कहाँ विश्राम ॥
जीवन सार्थक ....
ओंकार नाम से गूंजे सारा संसार ।
शिव चरण बिन कहाँ विश्राम ॥
जीवन सार्थक ....
तीन लोक में तेरी जय -जयकार ।
शिव चरण बिन कहाँ विश्राम॥
जीवन सार्थक करे शिव का नाम
शिव चरण बिन कहाँ विश्राम ॥
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment